कैंसर एक खतरनाक बीमारी है. समय से इसके लक्षणों पर अगर ध्यान ना दिया जाए तो यह जानलेवा भी हो सकता है. दुनियाभर में कैंसर से बहुत से लोग प्रभावित होते हैं. यह शरीर के किसी भी हिस्से पर देखने को मिल सकती है. कैंसर के जितने भी प्रकार हैं उसमें स्किन कैंसर सबसे आम है. स्किन कैंसर की जानकारी लोगों को कम होती है क्योंकि लोग अक्सर स्किन में होने वाले बदलाव को नॉर्मल समझ इग्नोर कर देते हैं. इसके इग्नोर करना आपके लिए घातक हो सकता है. कभी-कभी कैंसर का पता इतनी देर में लगता है कि इसका इलाज होना नामुमकिन हो जाता है. इसलिए इसके वार्निंग साइन को जानना बहुत जरूरी होता है. अगर आपकी स्किन में किसी भी प्रकार का बदलाव दिखे तो सबसे पहले उसके कारणों का पता जरूर लगाएं.
मेलेनोमा स्किन कैंसर का सबसे भयानक रूप होता है. साल भर में इससे 16,000 लोग डायगनॉस किए जाते हैं. UK Cancer Research के मुताबिक एक साल में कैंसर से लगभग 2,340 लोगों की मौत होती है. अधिकतर स्किन कैंसर उन भागों में देखने को मिलती है जो ज्यादा धूप के संपर्क में रहते हैं जैसे चेहरा, गर्दन और बाजू. कई बार तो यह उन हिस्सों में भी देखने को मिलता है जहां धूप बहुत मुशकिल से पहुंचती है जैसे की पैर. बहुत से लोग पैरों में हो रहे बदलाव पर ध्यान ही नहीं देते. जिससे उन्हें आगे चलकर कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
क्लीवलैंड क्लीनिक में छपी एक खबर के अनुसार DNA डैमेज होने के कारण सेल्स की एबनॉर्मल ग्रोथ की वजह से कैंसर की वृध्दि होती है. जब भी शरीर में सेल्स की ग्रोथ शुरु हो जाती है तो यह कैंसर का कारण बनती है. अक्सर शरीर में सेल्स की ग्रोथ उन हिस्सों में होती है जहां सूरज की किरणें नहीं पहुंच पाती. ऐसे में शरीर में किसी भी प्रकार के बदलान को नजरअंदाज ना करें.
स्किन कैंसर के लक्षण
1. स्किन में अचानक तिल जैसे काले धब्बे नजर आना.
2. किसी पुराने तिल या त्वचा लहसुन का आकार तेजी से बदलाव आना.
3. त्वचा पर दिख रहे किसी तिल या मसा नुमा निशान से लगातार पपड़ी उतरना.
4. त्वचा पर लाल पपड़ीदार निशान बनना.
5. किसी जगह पर लगातार जलन महसूस होना.
6. शरीर पर किसी जगह लगातार खुजली होना.
स्किन कैंसर के प्रकार
1. बेसल सेल कार्सिनोमा
2. स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा
3. मेलेनोमा
4. एक्टिनिक केराटोसिस
स्किन कैंसर का इलाज
1.स्किन कैंसर का इलाज सर्जरी के माध्यम से संभव है. इसका इस्तेमाल आमतौर पर त्वचा के स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा, या एक्टिनिक केराटोसिस के इलाज के लिए किया जाता है.
2. रेडिएशन थेरेपी से भी कैंसर का इलाज किया जाता है. इस थेरेपी के माध्यम से कैंसर सेल्स को रोका जा सकता है. इस प्रोसेस में एक मशीन शरीर के अंदर कैंसर वाली जगह पर रेडिएशन भेजती है.
3. कीमोथेरेपी भी कैंसर के इलाज का एक तरीका है. इसमें कैंसर कोशिकाओं के विकास को रोकने के लिए दवाओं का उपयोग किया जाता है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: रातभर पंखा चलाकर सोने से सेहत पर कैसे पड़ता है बुरा असर? जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )